Gary Kirsten
Gary Kirsten

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया है और इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम को इस वर्ल्डकप में यूएसए और भारत से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। टीम के इस प्रदर्शन को देखने के बाद पाकिस्तानी समर्थकों में आक्रोश भरा हुआ है और इन्होंने टीम को बैन करने की भी माँग उठाई है।

इसी विरोध के बीच ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी क्रिस्टन (Gary Kirsten) ने भी एक बड़ी बयानबाजी कर दी है और इसकी वजह से अब पाकिस्तानी समर्थक मायूस हो गए हैं। गैरी के इस बयान के बाद पाकिस्तानियों का अपने खिलाड़ियों के प्रति गुस्सा और अधिक बढ़ गया है।

Advertisment
Advertisment

टीम को लेकर कोच Gary Kirsten ने दिया बड़ा बयान

Gary Kirsten
Gary Kirsten

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी क्रिस्टन (Gary Kirsten) ने T20 World Cup में टीम के सफर के समाप्त होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है और इसके बाद अब विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गैरी क्रिस्टन (Gary Kirsten)ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, टीम के खिलाड़ियों के बीच में कोई संतुलन नहीं है और टीम पूरी तरह से बिखर चुकी है। मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कई गुटों में बंट चुके हैं और कप्तान और कोच की कोई बात नहीं सुनता है।

देखें Gary Kirsten का ट्वीट

अगर बेहतर बनना है तो करें ये काम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी क्रिस्टन (Gary Kirsten) ने कहा है कि, अगर टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं और एक टीम के तौर पर कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो फिर इन्हें एकजुट होने कई जरूरत है। जब तक यह टीम एक जुट होकर अपनी सामर्थ्यता के ऊपर नहीं खेलेगी तब तक इस टीम को बड़े मैचों में मुश्किलों से सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान मैच से पहले बाहर हुए मोहम्मद सिराज, अब नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट में आगे, ये खतरनाक गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Advertisment
Advertisment

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...