Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  का कार्यकाल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद समाप्त हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया के नये हेड कोच (Head Coach) के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम का ऐलान कर दिया। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही अपनी मनमानी शुरू कर दी है।

Gautam Gambhir ने शुरू की मनमानी, इन खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के नये हेड कोच गौतम गंभीर ने मुख्य कोच की गद्दी संभालते ही अपनी मनमानी शुरू कर दी है। हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने टीम इंडिया कई अहम खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, आरआर के तेज गेंदबाज आवेश खान और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja और Abhishek Sharma को किया टीम से बाहर

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया के वनडे टीम से बाहर कर दिया है। इससे पहले टी20 विश्व कप के बाद जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही टी20 के फॉर्मेट से  संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वनडे में जडेजा हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले चार वनडे में जडेजा में 6 विकेट चटकाए हैं और पांच वनडे की पारियों में तीन बार नाबाद रहे हैं। वहीं, जिम्बॉब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी डेब्यू सीरीज में 46 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। इसके बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

इन खिलाड़ियों का पर लटक रही तलवार

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर बाहर होने की तलवार लटक रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली अगर वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इन्हें ही भी टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 में अब शायद ही मौका मिले। हालांकि, शमी फिलहाल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच होंगे गौतम गंभीर, फिर 25000 रन बनाने वाला ये दिग्गज होगा भारत का हेड कोच