Gautam Gambhir: यूं तो हर साल भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे क्रिकेटरों को डेब्यू करने का मौका मिलता है, मगर कई ऐसे खिलाड़ी भी रह जाते हैं, जिन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का ढेर लगाने के बावजूद भारत की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलता। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक होनहार बल्लेबाज की बात करने वाले हैं।
बंगाल की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी के अलावा ईरानी कप में लगातार शतक लगाए, इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) या मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
इस खिलाड़ी को लगातार किया जा रहा है नजरअंदाज
दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) है। हाल ही में उन्होंने ईरानी कप 2024 में 191 रनों की लाजवाब पारी खेली। उससे पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में दो मैचों में लगातार दो शतक ठोके थे। वहीं रणजी ट्रॉफी 2023-24 के आखिरी मैच में बिहार के खिलाफ 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ा।
हालांकि इसके बावजूद यूपी में जन्मे इस क्रिकेटर को भारतीय टीम में एक भी मौका नहीं दिया जा रहा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरण रोहित शर्मा व यशस्वी जयसवाल के अलावा तीसरे ओपनर होंगे। फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का लगाया है अंबार
अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है। उन्होंने अब तक 98 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.38 की औसत के साथ 7506 रन बनाए हैं। इसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में भी ईश्वरण का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। जहां उन्होंने 88 मैचों में 9 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 3847 रन बनाए हैं।