Posted inक्रिकेट (Cricket)

गंभीर के कहने पर अगरकर ने छीनी रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी, KKR के पूर्व स्टार का खुलासा

Rohit Sharma

Rohit Sharma ODI captaincy removed : भारतीय क्रिकेट में कप्तानी बदलाव हमेशा बहस और अटकलों का विषय रहे हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर शुभमन गिल को सौंपे जाने के फैसले ने भी क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।

इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए इशारों-इशारों में संकेत दिया कि इस फैसले के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका हो सकती है।

तिवारी के अनुसार, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने यह फैसला पूरी तरह अकेले नहीं लिया होगा, बल्कि इसमें टीम मैनेजमेंट की सामूहिक सोच शामिल रही होगी।

Rohit Sharma का कप्तानी सफर और स्थिति

Rohit Sharma Told About ODI Captaincy Snub 'Some Time Ago': Report Makes  Big Claim | Cricket News

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्होंने T20I से संन्यास ले लिया था और उससे पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके थे, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ था।

2027 वर्ल्ड कप से पहले तक खुद को फिट और प्रभावी बनाए रखने की उनकी मंशा साफ दिखाई दे रही थी। ऐसे में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बावजूद उनसे वनडे कप्तानी छीनना कई फैंस और विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।

मनोज तिवारी का बड़ा दावा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस पूरे घटनाक्रम पर खुलकर बात की। उनका मानना है कि अजीत अगरकर एक मजबूत व्यक्तित्व हैं और कठिन फैसले लेने से नहीं डरते, लेकिन इतना बड़ा कदम बिना किसी सलाह के उठाया गया हो, यह संभव नहीं लगता।

तिवारी के मुताबिक, पर्दे के पीछे कई चर्चाएं होती हैं और अक्सर कोच व चयनकर्ता मिलकर किसी नतीजे पर पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हेड कोच का इनपुट स्वाभाविक रूप से चयन प्रक्रिया का हिस्सा होता है।

गौतम गंभीर और चयन समिति की भूमिका

हेड कोच गौतम गंभीर को अपने सख्त और स्पष्ट विचारों के लिए जाना जाता है। तिवारी के बयान के अनुसार, संभव है कि गंभीर ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा नेतृत्व की वकालत की हो।

चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के साथ मिलकर यह सोचा गया हो कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी अभी से शुरू की जाए, और उसी क्रम में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई हो।

शुभमन गिल का नया दौर और रोहित की मौजूदगी

वनडे टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल के लिए यह एक बड़ा अवसर है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा अब भी टीम का अहम हिस्सा हैं और गिल की कप्तानी में खेल रहे हैं।

रोहित का आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच था और अब वह 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे वनडे में एक्शन में नजर आएंगे। यह स्थिति भारतीय क्रिकेट में अनुभव और युवा नेतृत्व के संतुलन की एक नई तस्वीर पेश करती है।

ये भी पढ़े : खुशी मुखर्जी के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का केस, सूर्यकुमार यादव के मामले में देंगे होंगे 100 करोड़ रुपये

FAQS

रोहित शर्मा के बाद वनडे कप्तान कौन बने?

शुभमन गिल

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!