Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम इस साल बहुत सारी सीरीज खेलने उतरेगी। फिलहाल वह श्रीलंका के साथ तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का हेड कोच के रूप में ये पहला बड़ा टास्क होगा। हालांकि उनके सामने आगे और भी बड़ी चुनौतियां आएंगी।

बता दें कि भारत इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया में ही इसका आयोजन किया जाएगा। आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान का खुलासा कर दिया गया है। आइए जान लेते हैं किस युवा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment
Advertisment

इस युवा को Gautam Gambhir ने बनाया उकप्तान

RCB

टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने तरीके से टीम में बदलाव लाना शुरु कर दिया है। इसी के तहत उन्होंने टी20 फॉर्मैट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। साथ ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 व वनडे में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं अब जो खबर आ रही है इसके मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल को उपकप्तान की भूमिका की जाने वाली है। यानि ये 25 वर्षीय खिलाड़ी टी20 व वनडे के बाद अब टेस्ट सहित तीनों फॉर्मैट के उपकप्तान बन जाएंगे। दरअसल टीम मैनेजमेंट इस क्रिकेटर को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज का ऐसा रहने वाला है शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई आगामी श्रृंखला के शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर चुकी है। बता दें कि 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेला जाएगा। चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम इस मैच की मेजबानी करने वाला है। वहीं कानपुर में 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को धर्मशाला में, दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में, तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान किशन की भी वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!