Gautam Gambhir: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का 17वां सीजन मार्च में शुरू होने जा रहा है, जिस वजह से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिस तैयारियों के तहत ही 2 बार की आईपीएल विनिंग टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने सबसे बेस्ट कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक बार फिर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है और केकेआर (KKR) का हिस्सा बनते ही गंभीर ने टीम की कप्तानी 29 वर्षीय खिलाड़ी को सौंप दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
केकेआर में आते ही Gautam Gambhir ने किया नए कप्तान का ऐलान!
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन 22 मार्च से होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें अब काफी कम समय बाकि है। जिस वजह से सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। जहां वह बतौर मेंटोर टीम का हिस्सा बने हैं और उनके टीम का हिस्सा बनते ही मैनेजमेन्ट ने आगामी सीजन के लिए कप्तान बदल दिया है। आईपीएल 2024 में केकेआर को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) निभाने वाले हैं।
श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कप्तानी
बता दें कि आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से कोलकाता नाईट राइडर्स ने कप्तान पद की जिम्मेदारी नीतीश राणा (Nitish Rana) को सौंपी थी, जिनकी अगुवाई में केकेआर ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था। जिसके चलते अब मैनेजमेन्ट ने इस सीजन श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप दी है।
अय्यर को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है। जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने ऐसा फैसला लिया है। साथ ही अय्यर ने केकेआर को पहले भी लीड कर रखा है, जिसके चलते बतौर कप्तान उनकी फिर से टीम वापसी हुई है।
अय्यर का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान अपना पहला सीजन 2018 में खेला था, जहां सबसे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाली थी। और उसके बाद अब कोलकाता के कप्तान बने थे। अय्यर ने अब तक कुल 55 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में 27 में जीत और 26 में हार दर्ज की है। वहीं इस दौरान 2 मुकाबले टाई रहे हैं। बतौर कप्तान अय्यर का विनिंग परसेंटेज 49.09 है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर इस आईपीएल सीजन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें: कोहली से भी बड़ा गालीबाज हैं ये भारतीय खिलाड़ी, अपने साथी खिलाड़ियों को ही देता माँ-बहनों की गाली