Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पिछले 6 साल से बाहर चल रहा था ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, गंभीर ने कोच बनते ही टीम इंडिया में वापसी करवाने का किया ऐलान

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में उनका नया हेड कोच मिला है। दरअसल पिछले दिनों बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस बड़े पद पर नियुक्त किया। हालांकि सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से इसकी चर्चाएं हो रही थी।

बता दें कि गौती आगामी श्रीलंका दौरे से अपना कार्यभार संभालने वाले हैं। उससे पहले इस दिग्गज ने बीते दिन अपनी इस भूमिका के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिससे ये खुलासा हो गया कि टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर की 6 साल बाद वापसी होगी। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिरी वो क्रिकेटर कौन है।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी की करवाएंगे वापसी

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पिछले दिनों एक बड़ा बयान दिया। इसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी करने लगे थे। दरअसल टीम इंडिया (Team India) के नए नवेले कोच ने कहा कि जो खिलाड़ी फॉर्म में है, उसे कोई विशेष फॉर्मैट खेलने के बजाय तीनों फॉर्मैट में टीम के लिए योगदान देना चाहिए।

उनके इस बयान से फैंस ने यह निष्कर्ष निकाला की गौती चाहते हैं टीम के सभी स्टार क्रिकेटर तीनों फॉर्मैट खेले। यानि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

“मेरा ये मानना है कि कोई खिलाड़ी जो एक फॉर्मैट खेल रहा हो, उसे तीनों फॉर्मैट खेलना चाहिए। इंजरी मैनेजमेंट को मैं ज्यादा तवज्जो नहीं देता। अगर आप चोटिल होते हैं, तो आप रिकवर कर सकते हैं।”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

“एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर आपका क्रिकेट जीवन काफी कम होता है। ऐसे में आपकी कोशिश ये होनी चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा अपने देश के लिए खेल सके। ऐसे में अगर आप अच्छे फॉर्म में हैं, तो आपको तीनों फॉर्मैट में अपना योगदान देना चाहिए।”

यहां देखें ट्वीट:

टेस्ट में कुछ ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से लेकर करीब एक साल तक उन्होंने इस फॉर्मैट में 11 मुकाबले खेले। इसमें हार्दिक ने 532 रन बनाने के अलावा कुल 17 विकेट चटकाए। बता दें कि 30 वर्षीय प्लेयर ने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेला था।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और ODI सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, मुंबई इंडियंस-RCB के इन बड़े खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!