गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वापसी हुई और टीम के इस सीजन मेंटोर बने हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम में आते ही केकेआर टीम की किस्मत बदल गई है और टीम ने अपने पहले 2 मैचों में शानदार जीत हासिल की है। लेकिन आपको बता दें कि, केकेआर (KKR) टीम में दोबारा शामिल होने के लिए गौतम गंभीर केकेआर टीम के मालिक शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से काफी मोटी रकम ले रहे हैं।
Gautam Gambhir ले रहे हैं केकेआर से मोटी रकम!
आईपीएल (IPL) के पिछले 2 सीजन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के मेंटोर थे। लेकिन इस सीजन गौतम गंभीर की उनकी टीम केकेआर में वापसी हुई है और उन्हें टीम का मेंटोर बनाया गया है। बता दें कि, एक मीडिया रिपोर्ट्स में गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है और बताया गया है कि, गौतम गंभीर केकेआर टीम में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। जिसका मतलब है कि, आईपीएल के इतिहास में गौतम गंभीर सबसे महंगे कोचिंग स्टाफ हैं।
केकेआर ने पहले 2 मैच में हासिल की जीत
बता दें कि, पिछले कुछ सीजन से केकेआर का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था। जिसके चलते दोबारा टीम में गौतम गंभीर को शामिल किया गया है। गौतम गंभीर के टीम में शामिल होते ही केकेआर का प्रदर्शन देखने लायक है।
क्योंकि, आईपीएल 2024 के पहले 2 मैचों में कोलकाता का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम दोनों मैचों में जीत हासिल कर टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। पहले मैच में केकेआर ने पंजाब को हराया। जबकि दूसरे मैच में टीम ने आरसीबी के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की।
गौतम गंभीर बना चुकें हैं 2 बार चैंपियन
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) 2 बार चैंपियन बन चुकी है और यह कारनामा दोनों बार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में हुआ था। कोलकाता ने पहली बार आईपीएल में साल 2012 (IPL 2012) में ट्रॉफी जीती थी और टीम ने सीएसके (CSK) को फाइनल में हराया था। जबकि साल 2014 में टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा जमाया था। लेकिन साल 2014 के बाद से केकेआर एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।