Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप के समापन के साथ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले दिनों नये हेड के के रूप में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की हेड कोच के रूप में घोषणा की। टीम इंडिया के हेड बनते ही गौतम गंभीर ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है।

पिछले दिनों खबर आई थी कि वें टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में अभिषेक नायर की मांग कर रहे हैं। गंभीर को लेकर अब एक नई खबर आ रही है कि वें टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में मोहम्मद कैफ की बजाय एक गुमनाम विदेशी खिलाड़ी को रखना चाहते हैं।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं टीम इंडिया फील्डिंग कोच

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए गौतम गंभीर को लेकर कहा जा रहा है कि वें टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में सारे सदस्य अपनी पसंद के रखना चाहते हैं। हेड कोच बनने के बाद गंभीर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को रखना चाहते हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के फील्डिंग कोच के रूप में रियान टेन डोइशे को टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में चाहते हैं।

Mohammad Kaif को दिया धोखा

इससे पहले सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद क्रिकेट फैंस लिख रहे थे कि अब टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अब गंभीर के चलते ऐसा हो नहीं पाएगा और नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डोइशे को इंडियन क्रिकेट टीम का फील्डिंग कोच बनाना चाहते हैं।

कौन हैं Ryan ten Doeschate

रियान टेन डोइशे नीदरलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर चुके हैं। इसके अलावा रेयान टेन केकेआर की अन्य टीमों के लिए काम कर चुके हैं और इसमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी 20 जैसे लीगों के लिए काम कर चुके हैं। ऐसे में गौतम गंभीर टेन डोइशे को टीम के फील्डिंग कोच के रूप में चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन को पड़ोसी मुल्क से मिला कप्तान बनने का ऑफर, टीम इंडिया छोड़ अब इस देश की जर्सी में खेलते आ सकते नजर