Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

BCCI की मैनेजमेंट ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है और अब कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर टीम इंडिया में अपने अनुसार बदलाव करते हुए दिखाई देंगे। गौतम गंभीर के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें फ्री हैंड दे रखा है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बतौर कोच जुड़ेंगे। IND vs SL टी20 सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में मैनेजमेंट नये खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप सकती है।

Suryakumar Yadav को कप्तानी सौंप सकती है मैनेजमेंट

Suryakumar Yadav

जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट अब टीम इंडिया में सिर्फ और सिर्फ इन्हीं के चहेते खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम की कमान सौंपने के बारे में विचार कर सकती है। चूंकि ये दोनों ही लोग कोलकाता नाइट राइडर्स में लंबे समय तक साथ थे और इसी वजह से दोनों के बीच में संबंध बेहतरीन है। सूर्यकुमार यादव ने इसके पहले भी कई मर्तबा भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी की है।

इस खिलाड़ी को उपकप्तानी सौंपने की वकालत कर सकते हैं Gautam Gambhir

भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर आ रही है कि, IND vs SL टी20 सीरीज के लिए ये अपने पसंदीदा खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। कई दिग्गजों ने इस बात को सोशल मीडिया पर स्वीकार किया है कि, शुभमन गिल भविष्य में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

हाल ही में शुभमन ने की है कप्तानी

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में भारतीय टीम की कप्तानी की है और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में इन्होंने युवा टीम का नेतृत्व किया था।

इसे भी पढ़ें – ‘कप्तानी तो छोड़ीए वो टीम में रहने लायक नहीं….’ कोहली के बाद इस खिलाड़ी पर भी भड़के अमित मिश्रा, टीम से बाहर करने की उठाई मांग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...