Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। गौतम गंभीर साल 2024 में केकेआर के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं और उनके आ जाने से पूरी टीम में नई ऊर्जा आ गई है और टीम का हर एक खिलाड़ी अपने रोल को बखूबी निभा रहा है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ दिन पहले ही अपनी ऑल टाइम इंडियन प्लेइंग 11 के बारे में बताया है और इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है।

अनिल कुंबले को Gautam Gambhir ने बनाया टीम का कप्तान

Anil Kumble
Anil Kumble

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिस ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चुनाव किया है उस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है और इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की है।

मगर गंभीर ने अपनी टीम की कमान दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को सौंपी है। गौतम गंभीर ने कई मर्तबा खुले शब्दों में कहा है कि, अनिल कुंबले दुनिया के बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में से एक हैं। अनिल कुंबले ने अपने करियर में 14 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है।

धोनी-कोहली को भी Gautam Gambhir ने किया शामिल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका करियर विवादों में घिरा रहा है, ये विवाद मैच फिक्सिंग को लेकर नहीं बल्कि खिलाड़ियों के साथ आपसी मतभेद को लेकर होते थे। कई मर्तबा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी करते हुए देखा गया है।

लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। इसके अलावा टीम में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड, कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी गंभीर ने अपनी टीम में जगह दी है।

Gautam Gambhir की ऑल टाइम टेस्ट प्लेइंग 11

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, अनिल कुंबले (कप्तान), हरभजन सिंह, जहीर खान और जवागल श्री नाथ ।

इसे भी पढ़ें – बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा बदलाव, रातों रात हेड कोच की कर दी छुट्टी, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...