Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल का खत्म हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच (Head Coach) के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं।

ऐसे में खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नियुक्ति टीम इंडिया के कोच के रूप में हो जाएगी, तो टीम इंडिया के दो क्रिकेटर आपस में बात नहीं करेंगे और आए दिन ड्रेसिंग रूम में झगड़े होते रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

प्लेयर से लेकर बतौर सपोर्ट स्टाफ Gautam Gambhir का रिकॉर्ड

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस केकेआर की टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। बतौर कप्तान और मेंटोर दोनों के भूमिकाओं में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। इससे पहले वें टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं और टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल मैच के हीरो रहे हैं। गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल के चार सीजन में मेंटोर की भूमिका निभाई है और चारों बार अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है।

Gautam Gambhir बनें कोच तो, भिड़े रहेंगे Kohli-Hardik

अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करते हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त करती है, तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत खराब हो जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आपस में भिड़ते ही रहेंगे। हार्दिक पांड्या का व्यवहार वैसे भी अहंकारी रहा है और वें टीम में अपने सीनियर्स की भी नहीं सुनते हैं।

वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अपने व्यवहार पर काबू नहीं रख पाते हैं और आए दिन मैदान पर आगबबूला हो जाते हैं, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ जब कोच भी ऐसा ही होगा, तो ड्रेसिंग रूम में आए दिन लड़ाईयां होती रहेंगी।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में 3 तो लखनऊ में 4, आत्मसम्मान की लड़ाई के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI घोषित! पहली बार अर्जुन को भी मौका

Advertisment
Advertisment