Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेंस काफ्रेंस के लिए पहुंचे। इन दोनों ने पत्रकारों से रूबरू होकर उनके सारे सवाल का जवाब दिया।

इस दौरान गौती ने दो खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कहा कि उन्हें अब टीम में शायद ही अधिक मौके मिले। ये प्लेयर्स और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर गंभीर ने उन्होंने लेकर क्या कुछ कहा।

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज-अभिषेक पर Gautam Gambhir का कड़ा रुख

Gautam Gambhir

बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। हालांकि इस टीम से दो अहम खिलाड़ियों का नाम गायब था। दरअसल हम बात अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ की कर रहे हैं।

इन दोनों प्लेयर्स ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। इसके बावजूद अगली ही सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगकर से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया, तो इसके जवाब में अगरकर ने कहा,

“जो भी खिलाड़ी ड्रॉप हुए हैं, उन्हें जाहिर तौर पर ये ज्यादती लगेगी। रिंकू को ही देख लीजिए, टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद वह विश्व कप की टीम में जगह बना पाने में विफल रहा। हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment

यहां देखें ट्वीट:

जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार रहा था प्रदर्शन

हाल ही में टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई थी। इस श्रृंखला में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिषेक शर्मा दोनों की परफॉर्मेंस इस सीरीज के दौरान काफी अच्छी रही थी। अपने दूसरे टी20 मैच में अभिषेक ने शानदार शतक ठोका था।

इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज ने तीसरे-चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 49 और 77 रनों की जोरदार पारियां खेली।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, बढ़ती उम्र के चलते क्रिकेट छोड़ने का कर रहा फैसला