the-truth-of-the-fight-between-gautam-gambhir-and-virat-kohli-came-to-light

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): आईपीएल 2023 (IPL 2023) में फैंस को खूब रोमांच देखने को मिला था। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी। आईपीएल में जगह क्रिकेट में करिश्माई बल्लेबाजी और हैरतअंगेज गेंदबाजी देखने को मिली तो इसके इतर और भी ऐसी कई चीजें हुईं जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

उन्हीं में से एक थी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर की टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से हुई लड़ाई।दोनों के बीच हुई लड़ाई ने सोशल मीडिया पर उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब दोनों के बीच की लड़ाई का एक अलग पहलू भी निकल के सामने आया है। आइए  जानते हैं पूरी खबर।

जानबूझकर विराट से लड़े थे Gautam Gambhir!

IPL 2023 में कोहली से भिड़कर गौतम गंभीर ने दी बहुत बड़ी कुर्बानी, वजह जान आप भी पूर्व क्रिकेटर के जज्बे को करेंगे सलाम! 1

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने रोमांच पर था। सभी टीमें जमकर प्लेऑफ में पहुँचने के लिए जोर लगा रहीं थीं। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिसमें RCB ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। लखनऊ को जीत के लिए 127 रन चाहिए थे। टारगेट बेहद आसान था लग रहा था LSG आसानी से जीत जाएगी।

लेकिन हुआ ऐसा नहीं लखनऊ की पूरी टीम मात्र 19.5 ओवरो में 108 रनों पर ही ढेर हो गई। मुकाबले के बीच में विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक जो लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे। उनमें नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो फिर से दोनों आमने-सामने आ गए और कहा सुनी होने लगी। इसी बीच लड़ाई में गौतम गंभीर भी कूद गए। उनकी विराट कोहली से फिर तगड़ी बहस देखने को मिली।

लेकिन गौतम गंभीर के कुछ फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर 2 खिलाड़ियों की लड़ाई को 2 देशों की लड़ाई होने से बचाने के लिए लड़ाई में कूदे थे। अगर वो कोहली से जाकर नहीं भिड़ते तो कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई और भयंकर हो सकती थी। जिसके परिणाम कुछ भी हो सकते थे। देशों के रिश्ते भी खराब हो सकते थे।  इसीलिए उन्होंने अपने ऊपर लड़ाई का रुख कर लिया।

बाद में विराट-गौतम लगे थे गले

लड़ाई के बाद दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज आपस में गले लगते हुए भी देखे गए थे।दोनों ही इसके बाद आपस में बातचीत करते हुए देखे गए थे। गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ही गुस्से वाले स्वभाव के हैं। इसीलिए जब दोनों आमने-सामने आते हैं तब दोनों के बीच लड़ाई होने के चांस बढ़ जाते हैं।

बता दें कि गंभीर बीजेपी से नेता है और वो कभी नहीं चाहते होंगे कि इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़े। इसलिए गंभीर ने नवीन से ध्यान हटाने के लिए कोहली से जनबुझकर पंगा लिया। इसके बाद मीडिया भी सिर्फ कोहली गंभीर की बात कर रही थी, नवीन का मामला खत्म ही हो गया था।

Also Read: राहुल द्रविड़ ने इन 10 खिलाड़ियों को दिया धोखा, टीम इंडिया में कराया डेब्यू, लेकिन अब नहीं दे रहे भाव

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.