Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसका आगाज 22 मार्च से हो सकता है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए गंभीर के अलावा अन्य खिलाड़ियों और कप्तानों ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
इसके साथ ही ही उनके चेले ने पाकिस्तान में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मात्र 11 गेंदों में 48 रन बनाकर तहलका मचा दिया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के किस चेले ने पीएसएल में अपने बल्ले का दम दिखाया है।
Gautam Gambhir के चेले ने PSL में मचाया तहलका
दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को बतौर मेंटोर ज्वाइन कर लिया है और आगामी सीजन में वह अपनी पुरानी टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाने की कोशिश करते दिखाई देने वाले हैं।
जिसमें सबसे बड़ी भूमिका उनकी टीम के बल्लेबाजों की होने वाली है और आईपीएल के आगाज से पहले उनकी टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने पीएसएल में तहलका मचाना शुरू कर दिया है। पीएसएल 2024 (PSL 2024) के दूसरे मैच में जेसन रॉय के बल्ले से 75 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली है।
पीएसएल 2024 में जेसन रॉय ने मचाया तहलका
बता दें कि इस समय पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का 9वां सीजन खेला जा रहा है, जिसके दूसरे मुकाबले में जेसन रॉय ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ 48 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के भी निकले हैं और इन्हीं चौके-छक्कों की बदौलत उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 48 रन बनाए हैं। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत क्वेटा ग्लेडियेटर्स 16 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।
क्वेटा ग्लेडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी मुकाबले का हाल
क्वेटा ग्लेडियेटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबार आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने बड़े ही आसानी से 206-5 रन बना डाले थे, जिसका पीछा करते हुए लाख कोशिशों के बावजूद पेशावर जाल्मी 190-6 रन ही बना सकी और अंत में सरफराज अहमद की कप्तानी में ग्लेडियेटर्स 16 रनों से मुकाबले अपने नाम कर लिया।
स्कोरकार्ड
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी ख़बर, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, रोहित शर्मा के चहेते ने किया रिप्लेस