Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: हाल ही में भारतीय टीम के नए हेड कोच बनने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिए श्रीलंका दौरा पहला टास्ट होने वाला है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंकाई सरजमीं पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस दौरे के लिए ऐसी टीम चुनी है, जो लंबे समय तक निरंतर भारतीय टीम की ओर से खेलते रहेंगे। उस कड़ी में गौती ने सुनिल नरेन जैसा ही खतरनाक ऑलराउंडर टीम इंडिया में भी खोज निकाला है। ये होनहार खिलाड़ी आगामी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा। आइए विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने खोजा सुनिल नरेन जैसा खिलाड़ी

Sunil Narine

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर के मेंटर थे। इस दौरान उन्होंने ऐसा प्रयोग किया, जो बाद में चलकर उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। दरअसल गौती ने वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनिल नरेन (Sunil Narine) से पारी की शुरुआत करवाई। नरेन ने केकेआर (KKR) के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में 14 मैचों में 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन ठोके।

बता दें कि कोलकाता पिछले सीजन विजेता बनी थी। अब वह प्रयोग गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में भी करने वाले हैं। उन्होंने नरेन जैसा खिलाड़ी खोज निकाला है। वह और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैं। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज दोनों में इस खिलाड़ी को बड़ा मौका दिया है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का अब तक करियर

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भारत की ओर से 4 टेस्ट, 19 वनडे और 48 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 265 रन व 6 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 265 रन बनाने के अलावा 18 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 4.91 की रही है।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सुंदर ने 135 रन और 42 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए हैं। साल 2017 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर चुके इस खिलाड़ी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। यही वजह है कि वह अधिक मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके हैं। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्द गाबा जीत में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का योगदान काफी अहम रहा था।

 

यह भी पढ़ें: कुलदीप-रिंकू समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, तो गंभीर के चेलों को आखिरी मौका, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!