Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया का अगला अभियान श्रीलंका के खिलाफ होगा। दरअसल यहां वह तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दोनों श्रृंखलाओं के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल की इसी सीरीज से शुरुआत करेंगे। उन्होंने आते ही टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं।

कुछ युवा प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को साइडलाइन कर दिया है। ऐसे ही एक 33 वर्षीय क्रिकेटर का करियर अब खत्म होने की कगार पर आ गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और गंभीर ने हालिया प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात पर अपनी मुहर लगा दी। आइए विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के आते ही इस खिलाड़ी की छुट्टी

Gautam Gambhir

श्रीलंका दौरे से पहले 22 जुलाई की सुबह टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इन दोनों दिग्गजों से एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर करने से जुड़ा सवाल पूछा।

इसपर अगरकर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। उनके बयान के अनुसार केवल टी20 में ही सूर्या टीम के साथ बने रहेंगे। वहीं लंबे फॉर्मैट में उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी। यानि इस 33 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे और टेस्ट में करियर लगभग समाप्त हो चुका है। अगरकर ने कहा,

“हमने वनडे के लिए सूर्यकुमार यादव के बारे में चर्चा नहीं की है। ऋषभ वापस आ गए हैं, श्रेयस अय्यर वापस आ गए हैं, केएल राहुल वनडे में वापस आ गए हैं, इसलिए वनडे टीम में पहले से ही बहुत सारे महारथी हमारे पास मौजूद है।”

Advertisment
Advertisment

यहां देखें ट्वीट:

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से किए गए बाहर

टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका दौरे पर भारत के टी20 फॉर्मैट का कप्तान बनाया गया। हालांकि वनडे सीरीज से उनकी छुट्टी कर दी गई। बता दें कि सूर्या अब तक 37 वनडे में 25.8 की औसत से 773 रन ठोके हैं। इसमें एक भी शतक शामिल नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद पूरी तरह साफ हुआ WTC फाइनल का समीकरण, भारत और इस टीम के बीच होगा FINAL