Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के नंबर-1 ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 कुछ खास नहीं गुजरा। जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे।

टूर्नामेंट खत्म होते ही 35 वर्षीय क्रिकेटर ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस सीनियर खिलाड़ी का करियर समाप्त होने का दावा करने लगे। हालांकि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja की वनडे टीम में होगी वापसी

Ravindra Jadeja

बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों आगामी श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड की घोषणा की। इसमें सबसे हैरानी की बात रही जब रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई। हालांकि पिछले कुछ समय से 50 ओवर फॉर्मैट में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाने के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में उनका चयन न होना थोड़ा हैरानी भरा था। वहीं अब अगली सीरीज में गुजरात के इस क्रिकेटर की वापसी होने वाली है। वॉशिंगटन सुंदर जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में चुना गया है, उनकी जगह अगली सीरीज से जडेजा टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने इसपर लगाई मुहर

22 जुलाई की सुबह श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे। इस दौरान वह पत्रकारों से रूबरू होकर उनके तमाम सवालों का जवाब दिया।

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बाहर करने के सवाल का जवाब देते हुए अगरकर ने बताया कि उन्हें आराम दिया गया है। अक्षर पटेल को प्रयोग के तौर पर टीम में मौका दिया गया है। जडेजा फिलहाल टीम इंडिया (Team India) वनडे स्कीम से बाहर नहीं हुए हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,

“अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था। किसी को वैसे भी बेंच पर रखा जाता। जडेजा को बाहर नहीं किया गया है। एक लंबा टेस्ट सीज़न आ रहा है जिसमें वह एक्शन में दिखेंगे।”

 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ़, बताया किन 15 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया खेलेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप