Rohit Sharma

Rohit Sharma: वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 2,3 सालों से अपने खेल में बड़ा बदलाव लाया है। दरअसल अब हिटमैन पहले से अधिक आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने लगे हैं। गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से थर-थर कांपते हैं। इसका उदाहरण हमने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान देखा था।

रोहित (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक पेसर मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन ठोक कोहराम मचा दिया था। तीनों फॉर्मैट में उनके जैसा लाजवाब बल्लेबाज मिलना भारत के लिए काफी मुश्किल होगा। हालांकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनके जैसा ही एक होनहार खिलाड़ी को खोज निकाला है। ये युवा भविष्य में रोहित शर्मा को रिप्लेस करेगा।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma को रिप्लेस करेगा ये धुरंधर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज दशकों बाद आते हैं। यूंही नहीं इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक शामिल हैं। ऐसे में उनके बिना टीम इंडिया (Team India) की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वर्तमान में भारत के पास एक ऐसा युवा बल्लेबाज मौजूद है, जो काफी हद तक इस खिलाड़ी की कमी को पूरी करने की क्षमता रखता है। दरअसल हम बात महाराष्ट्र की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की कर रहे हैं।

दाएं हाथ के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण करने के बाद भारतीय टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, 27 वर्षीय बल्लेबाज के अंदर एक कुशल लीडर बनने के भी गुण मौजूद हैं। इसका उदाहरण वह पिछले साल चीन में आयोजित किए गए एशियन गेम्स में दे चुके हैं। आपको याद होगा ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।

कुछ ऐसा रहा है ऋतुराज का करियर

28 जुलाई, 2021 को भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अब तक कुल 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 115 रन दर्ज है। वहीं 20 ओवर वाले फॉर्मैट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 633 रन ठोके हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.53 का रहा है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल इस युवा खिलाड़ी को अपना पर्दापण करने का मौका नहीं मिला है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ये भी होता हुआ नजर आ सकता है।

 

यह भी पढ़ें: टी20 में दोहरा शतक, तो ODI में तिहरा शतक और टेस्ट में 400 बनाने का दम रखता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने टीम में लेने से किया मना