गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) गौतम गंभीर को बहुत जल्द ही टीम का हेड कोच बना सकती है।
जबकि अब टीम इंडिया का पूरा कोचिंग स्टाफ चेंज हो सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, गौतम गंभीर अपने मन मुताबिक बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि, बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी अब किसे मिल सकती है।
अभिषेक नायर बन सकते हैं बल्लेबाजी कोच
टीम इंडिया के अभी बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हैं। लेकिन अब उन्हें हटाया जा सकता है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया की बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी अभिषेक नायर को मिल सकता है।
क्योंकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अभिषेक नायर बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और गंभीर के साथ अभिषेक नायर कई साल तक आईपीएल में काम कर चुकें हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को अभिषेक नायर के रूप में ही नया बल्लेबाजी कोच मिल सकता है।
जॉन्टी रोड्स बन सकते हैं फील्डिंग कोच
बता दें कि, क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर जॉन्टी रोड्स अब टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच बन सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन्टी रोड्स को लेकर बीसीसीआई और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच काफी चर्चा हुई है। जिसके चलते जॉन्टी रोड्स का फील्डिंग कोच बनाना तय है। अभी जॉन्टी रोड्स आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के फील्डिंग कोच हैं।
आशीष नेहरा बन सकते हैं गेंदबाजी कोच
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नहेरा को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि, अब उन्हें टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है। क्योंकि, आईपीएल में आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस टीम के साथ जुड़कर कोचिंग स्टाफ में शानदार काम किया था।
जिसके चलते अपने पहले ही सीजन में गुजरात चैंपियन बनी थी। नेहरा के पास गेंदबाजी का काफी अनुभव है और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया की गेंदबाजी और भी शानदार हो सकती है। नेहरा अभी गुजरात टाइटंस टीम का ही हिस्सा हैं। लेकिन भारत के गेंदबाजी कोच बनने के लिए वह आईपीएल टीम का साथ छोड़ सकते हैं।