Gautam Gambhir: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। दरअसल जल्द ही ये दोनों टीमें तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। 27 जुलाई से पल्लेकेले में टी20 श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है। हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ये पहली सीरीज होने वाली है।
बता दें कि दोनों टीमें आगामी श्रंखला के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया में रातोंरात दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। वहीं बाएं हाथ के एक युवा बल्लेबाज को टीम से बाहर निकाल दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किन क्रिकेटरों का जिक्र कर रहे हैं।
Gautam Gambhir ने अपने दो चहेतों को दिया मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हाल ही में भारत का नया मुख्य कोच बनाया गया है। राहुल द्रविड़ के हटने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उनके हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गौती ने श्रीलंका दौरे के लिए अपने हिसाब से टीम चुनी है। उन्होंने स्क्वॉड में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है।
आईपीएल 2024 में गंभीर केकेआर के मेंटर थे। इस टीम की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई है। बता दें कि ये उनकी डेब्यू सीरीज होने वाली है। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले रियान पराग को टी20 व वनडे दोनों श्रृंखलाओं में खिलाया गया है।
यहां देखें पोस्ट:
View this post on Instagram
इस युवा बल्लेबाज को टीम से निकाला
श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन किया गया तो एक होनहार खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया। दरअसल हम बात हैदराबाद में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई थी।
हालांकि उन्हें लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक तिलक इस समय चोटिल हैं। दरअसल आईपीएल 2024 के बाद उनके हाथ में चोट आई थी। इसकी रिकवरी के लिए वह बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे थे। वहां उनके दूसरा हाथ भी इंजर्ड हो गया। ऐसे में फिलहाल वह कुछ महीनों तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फैंस मानते पनौती, लेकिन अगर IPL 2025 के ऑक्शन में उतरा, तो लगेगी 50 करोड़ तक की बोली