Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। जल्द ये टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी। 2023 के बाद यह पहला मौका है, जब इन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई आगामी सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है।

दोनों टीमें 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरेगी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का हेड कोच के रूप में ये पहला टास्क होने वाला है। खबरों की मानें तो वह टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी कराने जा रहे हैं। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। आइए विस्तार से पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer की टीम इंडिया में होगी वापसी

Shreyas Iyer

भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई जल्द इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का अधिकारिक ऐलान करने वाली है। खबरों की मानें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीरीज से टीम इंडिया में कमबैक करने जा रहे हैं। कोच गौतम गंभीर ने बोर्ड के सामने श्रेयस की सिफारिश की है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

इस वजह से टीम से किए गए थे बाहर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि वह दो टेस्ट मैचों के बाद टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने के निर्देश दिए गए। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इसका पालन नहीं किया।

इसके इतर वह आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए। अय्यर को केकेआर के ट्रेनिंग कैंप में देखा गया था। इससे अजीत अगरकर जोकि टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं, वह काफी खफा हो गए थे। बोर्ड ने भी दाएं हाथ के बैटर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके अलावा अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम के चयन के समय श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ भारत का कार्यक्रम

27 जुलाई को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) पहला टी20 मैच खेलेगी। 28 जुलाई को दूसरा व 30 जुलाई को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच पल्लेकेले में आयोजित किए जाएंगे। वहीं 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 अगस्त को दूसरा वनडे और 7 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जाएगा। ये सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 7 साल बाद बुमराह के जोड़ीदार की वापसी, तो रोहित-कोहली बाहर