Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के नये-नवेले कोच गौतम गंभीर का नाम हमेशा ही विवादों से जुड़ा रहा है। टीम इंडिया का हेड कोच (Head Coach) बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर विवादों से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार उन्हें टीम के चुनने पर पक्षपात को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में के लिए फेवरेटिज्म का आरोप लगा है।
टीम चुनने में मनमानी कर रहे हैं Gautam Gambhir
टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर अपनी मनमानी कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ टीम में चुनी गई टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम इंडिया के स्क्वाड में गौतम गंभीर ने जिम्बॉब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर दिया है, जबकि ऋतुराज ने तीन पारियों में 7, 77 नाबाद और 49 रन की शानदार पारी खेली थी।
MS Dhoni के दोस्त Ravindra Jadeja को किया बाहर
इसके साथ ही टीम इंडिया के वनडे टीम का हमेशा से अहम हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। जब कि जडेजा ने वनडे में अपनी पांच आखिरी पारियों में 3 रन नाबाद, 13 रन नाबाद, 35 रन, 23 रन नाबाद और 17 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में जडेजा ने अपनी आखिरी चार पारियों में 6 विकेट चटकाए हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि गंभीर धोनी की टीम सीएसके के खिलाड़ियों से दुश्मनी निकाल रहे हैं।
Gautam Gambhir ने शिवम दुबे को किया बाहर
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि उन्हें वनडे टीम में मौका दिया जाएगा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जाएगा। लेकिन गौतम गंभीर ने उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी है। रियान पराग को वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है जबकि रियान पराग को जिम्बाॉब्वे में मिले दो मौकों पर उन्होंने 8 रन और 16 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान
रोहित शर्मा के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा था कि टी20आई का कप्तान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा। टी20 विश्व कप के दौरान वें टीम इंडिया के उपकप्तान भी थे, लेकिन गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अचानक से सूर्यकमार यादव को टी20आई का कप्तान बना दिया गया है।
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, 8.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस से जुड़े बेन स्टोक्स