Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम मैनेजमेंट में आने वाले समय में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इसके तहत टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलने वाला है। उनके साथ-साथ नए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की भी नियुक्ति की जानी है। सूत्रों की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए मुख्य कोच बनने वाले हैं।

इसके अलावा भारत का अगला बल्लेबाजी कोच कौन होगा, इसका भी खुलासा हो गया है। दरअसल तीन टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाने वाली है। आइए विस्तार से सारी जानकारी ले लेते हैं।

Gautam Gambhir बनने जा रहे हैं अगले हेड कोच

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं। दरअसल पूर्व भारतीय बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की पूरी-पूरी संभावना है। अब बस बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अधिकारिक ऐलान का इंतजार है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का हाल ही में कार्यकाल समाप्त हुआ है।

उससे पहले गौती का भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू लिया था। उनसे तीन सवाल पूछे गए थे। पैनल में मौजूद सभी अधिकारी गंभीर के जवाब से काफी प्रभावित हुए थे। इसके अलावा आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की गंभीर के साथ काफी देर तक बातचीत हुई थी। इससे अटकलों का बाजार पहले ही गर्म हो गया था।

अभिषेक नायर संभालेंगे बल्लेबाजी कोच का पद!

सोशल मीडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक अभिषेक नायर टीम इंडिया के अगले बैटिंग कोच होंगे। दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि मुंबई का ये पूर्व खिलाड़ी उनके साथ कोचिंग सेटअप में शामिल होकर उनके साथ काम करें।

बता दें कि आईपीएल 2024 में इन दोनों ने एक साथ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए काम किया था। इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान व फील्डिंग कोच मोहम्मद कैफ को बनाया जा सकता है। ये दोनों अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

टीम इंडिया में इतने दिनों तक रहेगा कार्यकाल

बता दें कि बीसीसीआई ने जब हेड कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली थी, उस समय उन्होंने कार्यकाल की अवधि भी उल्लेख किया था। इसके अनुसार अगले कोचिंग दल का कार्यकाल जुलाई 2027 से लेकर दिसंबर 2027 तक के लिए रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे दौरे पर ही खत्म हुआ इस घमंडी खिलाड़ी का करियर, कोहली की तरह दिखाता एटीट्यूड, लेकिन रन बनाने में हैं फिसड्डी