Gautam Gambhir: हाल ही में भारत के नए हेड के रूप में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है। वह राहुल द्रविड़ के हटने के साथ ही अब अपना कार्यभार संभालेंगे। श्रीलंका दौरा गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला टास्क होने वाला है।
बता दें कि उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए ये जिम्मा सौंपा गया है। इस दौरान कई सारे आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती टी20 विश्व कप 2026 के खिताब का बचाव करने की होगी। इसके लिए उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम भी चुन ली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आगामी टूर्नामेंट में कौन-कौन से प्लेयर्स हिस्सा लेने वाले हैं।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Gautam Gambhir ने चुनी टीम
श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने लक्ष्य की बात की। गौती के रुख से यह साफ हो गया कि वह अपने कार्यकाल में टीम में अधिक बदलाव नहीं करेंगे।
इसका मतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज के लिए जो स्क्वॉड चुना गया है, उन्हीं में से अधिकतर प्लेयर्स गंभीर के कार्यकाल में खेलेंगे। इससे यह भी साफ हो जाता है कि 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जो प्लेयर्स खेलते हुए दिखेंगे, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी वही भारत का प्रतनिधित्व करेंगे।
इन 15 खिलाड़ियों को मिलने वाला है बड़ा मौका
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में रहने वाली है। इसके अलावा शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे।
साथ ही टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा रियान पराग, यशस्वी जयसवाल व वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा का मिश्रण होगा। श्रीलंका दौरे पर बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि वह विश्व कप टीम में निश्चित तौर पर मौजूद होंगे।
यहां देखें ट्वीट:
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, तो मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका