Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: हाल ही में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे से लौटी है। इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही थी। अब ये टीम अपने घर में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि टेस्ट श्रृंखला शुरु होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है।

बता दें कि इसमें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी सौंपने वाले हैं, जो करीब 500 से भी अधिक दिनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत होंगे टेस्ट सीरीज में भारत के कप्तान

Rishabh Pant

भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। पहला टेस्ट चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित किया जाने वाला है। आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को आराम दे सकती है।

ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में सौंप सकते हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी टीम के लिए योगदान देते आए हैं। इसके अलावा दिल्ली के इस क्रिकेटर के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है।

कुछ ऐसा रहा है Rishabh Pant का करियर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वह कुल 33 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 2271 रन दर्ज है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 871 रन ठोके हैं। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की अगर बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 1209 रन अपने खाते में दर्ज करवाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: नंबर 1 का चीटर निकला ये भारतीय खिलाड़ी, गंभीर ने मौका देने से किया मना, तो जापान देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला