टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति से जुड़ चुके हैं। हालांकि, गंभीर आज भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कई अहम मौकों पर कमेंट्री करते हुए नजर आ जाते हैं।
हाल ही में एशिया कप में नेपाल के खिलाफ जब मैच हो रहा था, तब उनका एक वीडियो समाने आया था जहाँ उन्होंने दर्शकों को देखकर अभद्र इशारे किये थे। इसपर काफी बवाल भी मचा था। अब इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक बयान सामने आया है, जिससे बवाल मच गया है। उनके इस बयान से साफ़ दिखता है कि उन्होंने धोनी-कोहली से दुश्मनी निकाली है।
गौतम गंभीर ने धोनी-कोहली से निकाली दुश्मनी!
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं और उनकी बयानबाजी कभी-कभी फैंस को पसंद नहीं आती है। हाल ही में, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक इंटरव्यू के दौरान, गंभीर ने एमएस धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली और कपिल देव के मुकाबले अनिल कुंबले को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना।
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पहले भी कुंबले की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। हैरान करने वाली बात ये है कि धोनी जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार वर्ल्ड कप जीता और कोहली जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बनी, उन्हें गंभीर ने अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया।
क्या बोले गौतम गंभीर ?
गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ समय पहले विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देने गए थे। इस दौरान रैपिड-फायर राउंड के दौरान ये सवाल किया गया कि कोहली, धोनी , गांगुली और कपिल देव में से कौन सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। इसके जवाब में गंभीर ने जो कहा, वो हैरान करने वाला था। उन्होंने दिग्गजों को नजरअंदाज करते हुए महान स्पिनर अनिल कुंबले को चुना। गंभीर ने जैसे ही कुंबले का नाम लिया, वो सुनते ही सभी हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।
कुंबले का कप्तानी में है ख़राब रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अनिल कुंबले 2007 में भारत के टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने भारत के लिए 14 मैचों में कप्तानी की लेकिन उनका करियर बतौर कप्तान कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इसमें से भारत को तीन में जीत, 5 में हार मिली जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे।
कुंबले ने भारत के लिए 132 मैचों में 619 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया। वहीं, 2021 में एंडरसन ने पीछे छोड़ दिया। वर्तमान समय में पूर्व स्पिनर 403 मैचों में 956 विकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।