कभी धोनी को इसी बात के लिए कोसते थे गौतम गंभीर, अब हेड कोच बनने से पहले ही चला रहे दादागिरी 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की समाप्ती के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को साल 2027 तक के लिए एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि, टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चुना जाना तय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir बनेंगे हेड कोच!

कभी धोनी को इसी बात के लिए कोसते थे गौतम गंभीर, अब हेड कोच बनने से पहले ही चला रहे दादागिरी 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ही बीसीसीआई हेड कोच बनाना चाहती है। जिसके चलते गंभीर को बहुत जल्द ही हेड कोच पद के लिए चुना जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर हेड कोच बन चुकें हैं और केवल अधिकारीक पुस्टि होनी बाकी है।

गंभीर 27 जुलाई से होने वाले श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं, 6 जुलाई से होने वाले जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कार्यवाहक हेड कोच बनाया गया है।

Gautam Gambhir ने अभी से रखी यह खास डिमांड!

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई से कई बड़े बदलाव करने की बात की है। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। क्योंकि, गौतम गंभीर चाहते हैं कि, टीम इंडिया की तीन टीम हो।

Advertisment
Advertisment

जो तीनों फॉर्मेट में के लिए अलग-अलग होगी। जिससे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने में आसानी होगी और युवा प्लयेरों को मौका मिलेगा। गंभीर के मुताबिक टीम में अभी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें तुरंत टीम से बाहर कर देना चाहिए।

धोनी के इस बात से कभी गंभीर हुए थे नाराज

वर्ल्ड कप 2015 में गौतम गंभीर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। जिसके चलते गंभीर काफी गुस्सा हुए थे। साल 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी। धोनी ने उस दौरान कहा था कि, टीम में हमें युवा खिलाड़ियों की जरूरत है।

जिससे टीम की फील्डिंग मजबूत होगी। जबकि धोनी ने उस दौरान वर्ल्ड कप के लिए टीम 2 साल पहले ही तय कर ली थी। जिसके बाद गंभीर टीम के कप्तान धोनी के इस फैसले से काफी नाराज थे। वहीं, अब हेड कोच बनने के बाद गंभीर भी कुछ ऐसा ही करते दिख सकते हैं।

Also Read: फैंस से दुश्मनी मोल ले बैठे गौतम गंभीर, इन 3 कारणों के चलते ODI वर्ल्ड कप से रोहित-विराट को कर रहे बाहर