Gautam Gamhir: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर आज कल चर्चा में हैं। चर्चा इस वजह से कि हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं है लेकिन इसको लेकर बाजार का माहौल काफी गर्म है। अटकलें काफी लगाई जा हैं और अब इसी बीच गौतम गंभीर के बाद बाकी कोचिंग स्टाफ को लेकर भी अटकलों का दौर चल पड़ा है।
कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) अपने खास दोस्तों को बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच बना सकते हैं। अब इस बात में कितना दम है, ये तो कोई नहीं जानता लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि वो कौन से 3 दिग्गज हो सकते हैं, जिनसे गंभीर की अच्छी बनती है और वो बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच बन सकते हैं।
Gautam Gamhir किसे बनाएंगे बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच?
अफवाहों के बाजार में ये चर्चा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) अपने कुछ खास दोस्तों को बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग कोच बना सकते हैं लेकिन इसमें युवराज सिंह, ज़हीर खान और मोहम्मद कैफ का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में किसे मिलेगी ये अहम जिम्मेदारी, आइये इसे समझते हैं।
वीरेंद्र सहवाग
गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) जिस दोस्त को टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाजी कोच के लिए चुन सकते हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वींरेंद्र सहवाग हो सकते हैं। एक बार अपने 36 वें जन्मदिन पर गंभीर ने ये कहा था कि उन्होंने वीरू के साथ काफी समय बिताया है और वो उनके अच्छे मित्र हैं। ऐसे में गंभीर सहवाग को बल्लेबाजी कोच का ऑफर दे सकते हैं। सहवाग की बल्लेबजी के किस्से को क्या ही बताएं।
अच्छे-अच्छे गेंदबाज इनसे खौफ खाते थे। वहीं, वीरू भी टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं तो ऐसे में उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चलिए। बता दें कि सहवाग ने भारत के लिए कुल 374 मैचों में 38 शतक की मदद से 17253 रन बनाए हैं।
आशीष नेहरा
सहवाग के आलावा गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) आशीष नेहरा को भी टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं। गंभीर उन्हें टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बना सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन बात होगी। दूसरी ओर दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। साथ खेले हैं। दोनों दिल्ली से भी हैं। एक बार नेहरा को लेकर किस्सा सुनाते हुए गंभीर ने कहा था कि वो एक अच्छे श्रोता नहीं है लेकिन जब आशीष बोलते थे, तब उन्हें सुनना पड़ता था। ये कहते हुए गंभीर हंस देते हैं।
ज़ाहिर सी बात है, उन्होंने ये मजाक में कहा था। वहीं, नेहरा इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं, तो उन्हें कोचिंग का अनुभव भी है। बता दें कि इस पूर्व खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 164 मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने 235 विकेट अपने नाम किये।
सुरेश रैना
गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) जिस दिग्गज को फील्डिंग कोच बना सकते हैं, वो सुरेश रैना हो सकते हैं। अपने समय में रैना बेहतरीन फील्डर्स के रूप में जाने जाते थे। गंभीर और रैना अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर दोनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिलती थी। ऐसे में अगर रैना फील्डिंग कोच बन जाएं, तो ये सोने पर सुहागा हो जाएगा। रैना के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 322 मैचों में 7 शतक की मदद से 7988 रन बनाए हैं।
ये भी पढें: अफगानिस्तान मैच से पहले रोहित-द्रविड़ ने इन 4 खिलाड़ियों को टीम से निकाला, अब नहीं खेलेंगे अफगान वाला मैच