पाने वाले के बेटे का करियर खा गए गौतम गंभीर, जिम्बाब्वे सीरीज के तुरंत बाद दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रूप में नया हेड कोच मिला है। गंभीर अब श्रीलंका सीरीज के साथ अपने हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।

जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला। जबकि इस लिस्ट में एक पान वाले के बेटे का नाम भी शामिल है। जिसे श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के आते ही यह खिलाड़ी हुआ बाहर

पाने वाले के बेटे का करियर खा गए गौतम गंभीर, जिम्बाब्वे सीरीज के तुरंत बाद दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर 2

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आते ही टीम इंडिया से तेज गेंदबाज आवेश खान की छुट्टी हो गई है। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में आवेश खान का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। गंभीर के हेड कोच से पहले टीम इंडिया में आवेश खान को लगातार मौका मिल रहा था।

लेकिन गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया। बता दें कि, आवेश खान का क्रिकेटर बनने का सपना बहुत मुश्किल से पूरा हुआ है। क्योंकि, उनके पिता पान बेचते थे और बहुत मुश्किल से उनके घर का गुजरा हो पाता था। लेकिन आवेश खान की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया।

जिम्बाब्वे सीरीज में रहा था अच्छा प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तेज गेंदबाज आवेश खान को रिज़र्व प्लयेर में रखा था। लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में आवेश खान को भारतीय 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में आवेश खान को 3 मैच में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 13 की औसत 6 विकेटचटकाए थे और उनकी इकॉनमी भी 7.55 की रखी थी।

आवेश खान का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर तेज गेंदबाज आवेश खान के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 8 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुकें हैं। आवेश खान ने 8 वनडे मैचों में 36 की औसत से 9 विकेट झटके हैं।

जबकि 23 टी20 मैचों में 28 की औसत से उनके नाम 25 विकेट हैं। आवेश खान का प्रदर्शन आईपीएल में पिछले कुछ सालों से शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में 2 साल पहले डेब्यू करने का मौका मिला था। आवेश अबतक आईपीएल में 62 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 74 विकेट हासिल किए हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,…. 21 चौके, 14 छक्के, ईशान किशन ने दिखाई प्रचंड फॉर्म, गेंदबाजों पर गुस्सा उतारते हुए खेल डाली 273 रन की पारी