Gautam Gambhir: हाल ही में टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला है। राहुल द्रविड़ के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस पद पर नियुक्त किया है। श्रीलंका दौरा कोच के रूप में गौती का पहला टास्क है। टी20 सीरीज में उनके मार्गदर्शन में भारत ने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लिया।
इस दौरे के लिए गंभीर ने अपने हिसाब से ही टीम का चयन किया था। इस दौरान उनकी ओर से कुछ प्रयोग भी देखे गए थे। इससे ये साफ हो गया कि वह अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देने वाली है। ऐसे में टीम के तीन सीनियर खिलाड़ियों का करियर अब समाप्त ही माना जाएगा। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किन प्लेयर्स की बात कर रहे हैं।
Gautam Gambhir के चलते 3 खिलाड़ियों का करियर समाप्त
शिखर धवन:
भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का इंटरनेशनल करियर अब लगभग समाप्त माना जा रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। तब से वह टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं।
शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल जैसे युवाओं के आने से टीम मैनेजमेंट ने धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है।
दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में नजर आए थे। हालांकि तब से उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में अधिक मौके नहीं दिए गए हैं। कार्तिक ने 2004 ने अपना डेब्यू किया था। फिलहाल वह 39 साल के हैं।
ऐसे में वो दिन दूर नहीं, जब तमिलनाडु से आने वाले ये खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दें। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के कई सारे विकल्प मौजूद है। ऐसे में दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी तो होने से रही।
अमित मिश्रा:
टीम इंडिया में इस समय सबसे बुजुर्ग प्लेयर का जिक्र होगा तो एक नाम अमित मिश्रा का भी सूची में शामिल होगा। दरअसल ये लेग स्पिनर इस समय 41 वर्ष के हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका डेब्यू 2003 में हुआ था। ये काफी हैरान कर देने वाली बात है कि दिल्ली के इस खिलाड़ी ने अभी तक संन्यास क्यों नहीं लिया। एक बात तो तय है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रहते वह दुबारा टीम में जगह नहीं बना सकेंगे।