Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम ने पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को उन्हीं के घर में पटखनी देने का काम किया है।

इसे नए नवेले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सफलता मानेंगे। हालांकि इस दौरे पर उनका कार्य खत्म नहीं हुआ है। दरअसल इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। आगामी सीरीज में सूर्या नहीं बल्कि कोई और भारतीय टीम के कप्तान होंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) अब तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। 2 अगस्त से आगामी सीरीज की शुरुआत होने वाली है। 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 अगस्त को दूसरा वनडे व 7 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जाएगा।

कोलंबो में इन मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की भी वापसी होने वाली है।

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी Gautam Gambhir की टीम

पल्लेकेले में 30 जुलाई को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने वाली है। पहले दो मैचों में इस टीम का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल ने अपने शानदार खेल से सबको काफी प्रभावित किया है। दूसरे टी20 में शुभमन पीठ में खिंचाव की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए थे।

उनके स्थान पर संजू सैमसन को खेलने का मौका दिया गया था। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर सके। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। गिल अगर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो उन्हें दुबारा अंतिम-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेंच पर बैठे वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और शिवम दुबे को आजमा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 292 रनों की पारी