गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका चौथा मुकाबला 13 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। अभी इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। जबकि जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान ही टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाया गया है।
गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि अब श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह टीम इंडिया में करीब 580 दिन से बाहर चल रहे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि, श्रीलंका के साथ सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है।
क्योंकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं मिलेगा। जिसके चलते अब केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। केएल राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर चुकें हैं।
रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होनी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर सामने आई है।
जबकि इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते केएल राहुल का कप्तान इस सीरीज में बनाना तय माना जा रहा है।
लंबे समय से चल रहे बाहर
बात करें अगर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तो उन्हें अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। केएल राहुल ने आखिरी बार टीम इंडिया के वनडे मुकाबला 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के साथ खेला था।
जबकि केएल राहुल को टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार मौका 10 नवंबर 2022 को मिला था। यानी केएल राहुल टी20 फॉर्मेट से करीब 610 दिन से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल का प्रदर्शन अगर बेहतरीन रहता है तो उन्हें आगे भी खेलने को मिल सकता है।