टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और अपने समय के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट इन है अब आगामी कोच के रूप में देख रही है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कई IPL टीमों के साथ बतौर मेंटर काम किया है और एक मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेहद ही सफल साबित हुए हैं और पिछले तीन आईपीएल सीजन में उनकी टीम टॉप 4 के लिए क्वालीफाई की है। गंभीर की इसी काबिलियत को देखने के बाद मैनेजमेंट ने इन्हें नई जिम्मेदारी देने के बारे में विचार किया है।
इस दिन टीम इंडिया के कोच बनेंगे Gautam Gambhir
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सफर के समाप्त होने के बाद कोच पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि मैनेजमेंट और गौतम गंभीर के दौरान कई मर्तबा बातचीत हो चुकी है और गौतम यह कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। लेकिन जब भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप खेल कर वापस आ जाएगी तभी नए कोच का ऐलान होगा और फिर यह नया कोच भारतीय टीम के साथ जिंबॉब्वे के दौरे पर जाएगा।
सपोर्ट स्टाफ में होंगे Gautam Gambhir के चहिते
जब से यह खबरें आ रही है कि मैनेजमेंट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर रही है तभी से यह भी कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) में अपने मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने सपोर्ट स्टाफ में पसंद का ध्यान रखेंगे और कहा जा रहा है कि यह अभिषेक नायर को बतौर बल्लेबाजी कोच टीम के साथ जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी कोच के तौर पर ये भरत अरुण को अपने साथ जोड़ने के बारे में विचार कर सकते हैं वही फील्डिंग कोच के तौर पर मोहम्मद कैफ का नाम सामने आ सकता है।
फ्लॉप खिलाड़ियों के ऊपर चल सकता है चाबुक
मीडिया रिपोर्ट की माने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)टीम इंडिया (Team India) में भी अपने मन मुताबिक बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं कहा जा रहा है कि यह उन खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में शामिल करेंगे जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहतरीन रहा है इसके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं दी जाएगी कुछ दिनों पहले गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को फिटनेस पर ध्यान देने की भी सलाह दी थी