Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में भारतीय टीम के साथ T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया है और इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इस T20 World Cup में ऋषभ पंत भारतीय दल की सबसे कमजोर कड़ी थे।

हालांकि अब कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करने जा रही है और ऐसे में यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम में मौका नहीं देगी।

Rishabh Pant को नहीं मिलेगा टी20 क्रिकेट में मौका

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 क्रिकेट में मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए गए हैं। मगर इसके बाद भी टी20 क्रिकेट में ये भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। यहीं से अब ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर समाप्त माना जा रहा है।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। ऋषभ पंत पिछले 7-8 साल से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान इन्होंने कभी भी इम्पैक्ट फुल इनिंग नहीं खेली है। इन्होंने अपने अभी तक में करियर में खेले गए 74 मैचों की 64 पारियों में 22.70 की औसत और 126.55 के स्ट्राइक रेट से 1158 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से महज 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट ऋषभ पंत को टी20 क्रिकेट से बाहर करती है तो फिर इनकी जगह पर मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। संजू सैमसन का टी20 करियर अन्य की तुलना में बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 25 मैचों की 22 पारियों में 18.7 की औसत और 133.1 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन से मचाया कोहराम, नामिबिया के खिलाफ पहले चटकाए 3 विकेट, फिर ठोका तूफानी अर्धशतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...