Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 के लिए बीते 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए. मंगलवार को हुए ऑक्शन के दौरान मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.
मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, केकेआर के फैंस इस डील से खुश नहीं हैं और कह रहे हैं कि गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द में केकेआर का 25 करोड़ रुपये का नुकसान करा दिया है.
टी-20 क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में मिनी ऑक्शन में खरीदा था. हालांकि, इस डील से केकेआर के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. फैंस का कहना है कि मिचेल स्टार्क का टी-20 क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं हैं और ये बात बिल्कुल ठीक भी है.
मिचेल स्टार्क का टी-20 क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क उन खिलाड़ियों में से भी हैं जो अक्सर चोटिल होते रहते हैं और इसी वजह से फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स के इस डील से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
केकेआर पर कर चुके हैं केस
मिचेल स्टार्क ने काफी लंबे समय से आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस बार जब उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम दिया तो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. बता दें कि आखिरी बार मिचेल स्टार्क ने साल 2018 के आईपीएल में हिस्सा लिया था और उस दौरान वो इंजर्ड होने के चलते खेल नहीं पाए थे.
जिसके बाद केकेआर टीम मैनेजमेंट और मिचेल स्टार्क के बीच पैसों को लेकर विवाद भी देखने को मिली थी जिसकी वजह से उन्होंने केस भी किया था और काफी मुश्किल से ये मामला सुलझाया गया था. लेकिन एक बार फिर से गौतम गंभीर की वजह से केकेआर ने लगभग 25 करोड़ रुपये देकर उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया है.