Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इसके लिए बीते दिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में भारतीय दल श्रीलंका के लिए रवाना हुआ। वहीं देर रात ये टीम मेजबान देश पहुंच गई।

बता दें कि आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) पहले ही स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। इस दौरे पर भारत के 7 खिलाड़ियों का डेब्यू होने वाला है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर सूची में किन प्लेयर्स का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के नेतृत्व में श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया

Gautam Gambhir

श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होकर उनके सारे सवालों के जवाब दिए। इसके बाद गौती की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का जत्था कोलंबो के लिए रवाना हुए।

यह टीम देर रात श्रीलंका पहुंची। बता दें कि टीम के साथ अभिषेक नायर और टी दिलीप भी मौजूद थे। अभिषेक को गंभीर का असिस्टेंट कोच बताया जा रहा है। वहीं दिलीप भी फील्डिंग कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका गए हैं।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

इन 7 खिलाड़ियों का श्रीलंका में होने वाला है डेब्यू

बीसीसीआई (BCCI) श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे दोनों श्रृंखलाओं के लिए टीम घोषित कर चुकी है। सूर्यकुमार यादव के हाथों में टी20 टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं रोहित शर्मा एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।

बता दें कि 27 जुलाई से शुरु होने वाली टी20 सीरीज के दौरान भारत के एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों का डेब्यू होने वाला है। सूची में रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, खलील अहमद, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह शामिल हैं। ये तमाम प्लेयर्स पहली बार श्रीलंका में कोई सीरीज खेलने वाले हैं।

कुछ ऐसा रहेगा श्रीलंका में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 27 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। दूसरा टी20 28 जुलाई को व तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। तमाम मैच पल्लेकेले में आयोजित किया जाएगा। वहीं 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा वनडे 4 अगस्त को व तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच तो टी दिलीप बने फील्डिंग कोच, 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को जय शाह ने बनाया बल्लेबाजी कोच