टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वो विभिन्न फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग्स में खेलते हुए दिखाई देते हैं। गौतम गंभीर इसके साथ ही मशहूर आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR के मेंटर के पद पर भी बैठे हुए हैं और इसके पहले इन्हें LSG ने अपनी टीम के साथ बतौर मेंटर ही जोड़ा था।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने KKR की कप्तानी भी की है और इनकी कप्तानी में टीम ने साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी भी अपने नाम की है। गौतम गंभीर के जाने के बाद से ही KKR का डाउनफाल शुरू हो गया था और इसी डाउनफाल को कम करने के उद्देश्य से ही KKR ने उन्हें मेंटर के पद पर नियुक्त किया है।
हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेंटरशिप में खेलने वाली आईपीएल टीम KKR के एक खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली है और कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2024 में यह खिलाड़ी KKR के लिए बड़ा मैच विनर बनके साबित हो सकता है।
Gautam Gambhir की टीम के खिलाड़ी ने खेली शतकीय पारी
हाल ही में अफगनिस्तान और यूएई के बीच टी 20 मैच खेला गया है और इस मैच में अफगनिस्तान के बल्लेबाज जोकि KKR का भी नियमित हिस्सा हैं उन्होंने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली है। गौतम गंभीर की टीम के इस खिलाड़ी ने यूएई के सभी गेंदबाजों को रिमांड में लिया और सभी की बराबर धुनाई की।
अफगनिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने यूएई के खिलाफ शरजाह के मैदान में खेलते हुए 52 गेदों में 7 चौकों और 7 दमदार छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली और इस पारी के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ का स्ट्राइक रेट करीब 192. 31 का रहा।
𝐑𝐔𝐍𝐒: 1️⃣0️⃣0️⃣
𝐁𝐀𝐋𝐋𝐒: 5️⃣2️⃣
𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒: 7️⃣
𝐅𝐎𝐔𝐑𝐒: 7️⃣
𝐒.𝐑𝐀𝐓𝐄: 1️⃣9️⃣2️⃣.3️⃣0️⃣@RGurbaz_21 was on a mission in Sharjah tonight! 🔥#AfghanAtalan | #UAEvAFG202324 | @EtisalatAf pic.twitter.com/RoJu1ULoVp— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 29, 2023
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
अगर बात करें अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए टी 20 मैच की तो इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बहुत ही गलत साबित हुआ है। अफगनिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 2023 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 131 रन ही बना पाई और अफगनिस्तान की टीम ने मैच को 72 रनों से अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – वनडे और टी20 दोनों के लिए हुआ अलग-अलग कप्तानों का ऐलान, बोर्ड ने इन 2 दिग्गजों को सौपी जिम्मेदारी