Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच के सबसे बड़े दावेदार गौतम गंभीर के नाम की मुहर जल्द लगने ही वाली है। दरअसल सोशल मीडिया के हवाले से आई खबर के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) को इस दिग्गज का इंटरव्यू काफी पसंद आया। गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट सलाहकार समिति के पैनल को अपने जवाब से संतुष्ट कर दिया।

अब एक मीडिया संस्थान ने बड़ा दावा किया है। इसके अनुसार गौतम गंभीर को भारत का हेड कोच बनाने के लिए जो सैलरी दी जानी है, ये भी तय हो गया है। हालांकि ये रकम केकेआर के मेंटर के रूप में मिलने वाली फीस की तुलना में आधी है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir को मिलेगी इतनी सैलरी

Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल भारत के अगले हेड कोच की कुर्सी पर इस दिग्गज का कब्जा होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर (KKR) को चैंपियन बनाकर गंभीर ने अपना लोहा मनवा लिया।

इस सीजन के शुरु होने से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान उन्हें करीब 25 करोड़ की मोटी कीमत पर टीम का मेंटर बनाकर लाए थे। हालांकि भारत का हेड कोच बनने पर गौतम गंभीर को इसकी आधी तनख्वाह मिलेगी। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) गौती को 12 करोड़ की सैलरी पर नियुक्त करेगी।

इस दिग्गज से मिल रही है गंभीर को टक्कर

गौतम गंभीर के अलावा एक और आवेदक हैं, जो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ भारत के हेड कोच बनने की रेस में हैं। दरअसल हम बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर वूरकेरी रमन (WV Raman) की कर रहे हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा जो इंटरव्यू आयोजित किया गया था, उसमें रमन भी मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment

गौती ने वीडियो कॉल के जरिए अपना साक्षात्कार दिया था। वहीं वूरकेरी रमन को शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया था। रमन के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है। उन्होंने 2018 से लेकर 2021 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी।

द्रविड़ का इस दिन होगा कार्यकाल समाप्त

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इसके बाद जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक नया शख्स इस जिम्मेदारी को संभालेगा। देखना है बीसीसीआई किसे इस पद पर बिठाती है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, दुबे-जडेजा-कोहली बाहर, इन 3 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका