Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर): टीम इंडिया अभी श्रीलंका में है जहां टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) खेल रही है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। बता दें कि, एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच चुकी है। वहीं, एशिया कप में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) नेपाल के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखे थे और बेहतरीन अर्धशतक लगाया था।
वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 8 सिंतबर को 24 साल के हो गए। शुभमन गिल के जन्मदिन पर उन्हें सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी। जबकि टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी गिल को जन्मदिन की बधाई। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर कई तरीके की बात बन रही है।
सचिन ने दी गिल को जन्मदिन की बधाई
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही सचिन ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके 24वें जन्मदिन की बधाई दी। शुभमन गिल को सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई की और ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल रनों और बेहतरीन यादों से भरा हो।” सचिन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस ट्वीट के जरिए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर भी अब बातें बना रहे हैं।
शुभमन गिल की हुई शादी पक्की!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया पर बात चल रही है की शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। जबकि अब सचिन तेंदुलकर के बर्थडे विश के बाद कुछ यूजर का मानना है की सचिन ने बर्थडे विश करके शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की शादी पक्की कर दी है। हालांकि, अभी शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर की तरफ से शादी की बात को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है।
यहां देखें पोस्ट:
लगता हैं सचिन तेंदुलकर भी शादी के लिए मान गया, तभी गिल को बर्थडे विश कर रहा हैं
— binu (@sachhikhabars) September 9, 2023
शुभमन गिल से टीम को उम्मीद
टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाए हैं। जिसके चलते शुभमन गिल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह मिली है और टीम गिल से उम्मीद भी कर रही है की वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करे और टीम को चैंपियन बनने में एक अहम भूमिका निभाए।
Also Read: जानें क्यों सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रखा गया रिज़र्व डे, बाकी टीमों के लिए नहीं