क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपने लुक्स तो कभी अपने स्टाइलिश फैशन सेंस को लेकर वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) इन दिनों शूट में बिजी हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है।
सारा को सजाने- सवांरने में गिल ने खूब मदद की है। बता दें कि सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) ने शनिवार को अपने इंस्टा पर गिल को टैग करते हुए एक स्टोरी शेयर की थी। अब आप सोच रहे होंगे कि सारा का मेकअप और गिल का क्या मतलब है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
गिल ने Sara Tendulkar की सजने- संवरने में की मदद
हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने(Sara Tendulkar) गिल को टैग किया था। इस स्टोरी में वो मेकअप करती नज़र आ रही थीं। इस स्टोरी में सारा(Sara Tendulkar) को सजने- संवरने में गिल उनकी मदद करती दिख रही हैं। यह गिल कोई और नहीं बल्कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट कृतिका गिल हैं। बता दें कि कृतिका गिल, पेशे से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट हैं।
सोशल मीडिया पर फेमस
सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं, जिनमें उनकी यात्राओं, फैशन और दोस्तों के साथ बिताए गए समय की झलक मिलती है। सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)ने अभी तक किसी फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कुछ ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की है। वह एक फैशन आइकन मानी जाती हैं और उनके स्टाइल को अक्सर युवाओं द्वारा सराहा जाता है।
मॉडलिंग में Sara Tendulkar ने बनाया करियर
सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) एक डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। सारा एक ट्रवल लवर भी हैं। उन्हें ट्रैवल करना काफी पसंद करती हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की और बाद में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
ये भी पढ़ें: धोनी फिर बनेंगे CSK के कप्तान, IPL 2025 के बीच हुआ बड़ा ऐलान