Team India playing 11 for south africa match

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम एक बार फिर आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी में जुट गई है, जिसके तहत टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

और अब पहले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का भी चयन कर लिया गया है। जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) और रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) सहित कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी वापसी हुई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी Team India

Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो सकती है, क्योंकि उसे वहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिस सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से पहले टी20 मुकाबले के साथ होने वाला है। इसी वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। जिसमें शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का भी नाम शामिल है।

पहले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का हुआ चयन!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने एक बार फिर टी20 मैचों में सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना का फैसला किया है। ताकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 मैचों का अच्छा खासा अनुभव मिल सके। चूकिं वनडे वर्ल्ड कप की वजह से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टी20 से दूर चल रहे थे। ऐसे में इस प्लेइंग 11 में कई सीनियर खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं। हालांकि इसका ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है। मगर बात साफ है कि सीनियर्स को मौका जरूर दिया जाएगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे दिनेश कार्तिक! विजय हज़ारे में 17 गेंदों में 76 रन बनाकर ठोकी दावेदारी