Posted inक्रिकेट (Cricket)

गिल बाहर, पंत कप्तान, साई-रेड्डी खेलेंगे गुवाहाटी टेस्ट मैच, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Guwahati Test

Guwahati Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब भारतीय टीम की नज़र गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे। वे इस मैच में शुभमन गिल की जगह कप्तानी करेंगे। इसके अलावा साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी की भी टीम में वापसी तय मानी जा रही है, और वे दो अन्य खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग XI में शामिल किए जा सकते हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिलेगी गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) में प्लेइंग XI में जगह ?

Guwahati Test से बाहर हुए शुभमन गिल

Shubman Gill injury update: India captain discharged from hospital after  receiving treatment for neck pain | Mint

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) से बाहर हो चुके हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान उन्हें गर्दन में मोच की समस्या हुई थी। पहले टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में बल्लेबाज़ी करते हुए वे असहज महसूस करने लगे। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जैसे ही वे क्रीज़ पर लौटे, वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा, और इसके बाद साइमन हार्मर ने उन्हें लगातार राउंड-द-विकेट गेंदबाज़ी से परेशान किया।

गिल ने पहले गेंद को डिफेंस किया और अगली गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर चौका भी मारा, लेकिन उसी शॉट के तुरंत बाद उनकी गर्दन के पीछे तेज दर्द हुआ।

फिज़ियो तुरंत मैदान पर आए, और गिल दर्द की वजह से अपना सिर ठीक से घुमा भी नहीं पा रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने कुछ देर की जांच के बाद एहतियातन उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। उसके बाद वे मैच में दोबारा बल्लेबाज़ी करने नहीं लौट सके।

गुवाहाटी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत

शुभमन गिल की चोट के चलते अब यह तय हो गया है कि गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत  करेंगे। कोलकाता टेस्ट में गर्दन में मोच आने के बाद गिल अगले मैच के लिए फिट नहीं हो पाए, जिसके बाद पंत को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लंबी चोट के बाद हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे पंत के लिए यह मौका काफी अहम होगा। इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद वे कई महीनों तक बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

गुवाहाटी टेस्ट में साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका

गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए भारतीय टीम में दो नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद शीर्ष क्रम में साई सुदर्शन की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। उन्हें कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब गिल की अनुपस्थिति में वे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

दूसरी ओर, नितीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट से रिलीज़ करके इंडिया A के लिए खेलने भेजा गया था। हालांकि अब दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। अक्षर पटेल की जगह एक ऑलराउंड विकल्प के रूप में नितीश को चुनने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि वे बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी दोनों से टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी की वापसी से टीम इंडिया को नई ऊर्जा मिलेगी और गुवाहाटी टेस्ट में टीम संयोजन भी और मजबूत हो सकता है।

Guwahati Test में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का संभावित प्लेइंग XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर , ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े : अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम हुई DONE, 6 फीट से ज्यादा की हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

FAQS

गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल की जगह किसे मौका मिलेगा?

गिल की अनुपस्थिति में शीर्ष क्रम में साई सुदर्शन को मौका दिए जाने की संभावना है।

गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा?

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!