RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके चलते टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़ा बदलाव करते हुए नजर आने वाली है। क्योंकि, आईपीएल 2025 से पहले दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है।
जिसके चलते अपने स्क्वाड से कई फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, आरसीबी (RCB) अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर सकती है। वहीं, इसके साथ ही बाकी और 9 खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
प्लेसिस और मैक्सवेल हो सकते हैं RCB से बाहर
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 में हो सकता है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, बहुत जल्द ही आरसीबी अपने टीम रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि, रिटेन लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का नाम नदारत हो सकता है।
क्योंकि, आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जबकि प्लेसिस की कप्तानी में टीम पिछले 3 सालों से अच्छा प्रदर्शन नहीं की है। जिसके चलते बहुत कम उम्मीद है कि, इन दोनों खिलाड़ियों को आरसीबी रिटेन करेगी।
इन 9 खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है बाहर
आईपीएल के सभी ही सीजन में आरसीबी टीम की तरफ से विराट कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी का योगदान उतना अच्छा नहीं रहा है। जिसके चलते टीम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन अब आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े बदलाव करते हुए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।
जो टीम को पहली बार खिताब दिला सकते हैं। जिसके चलते इस सीजन फ्लॉप रहे खिलाड़ियों को आरसीबी अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, मयंक डागर, सौरव चौहान, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्गुसन, कैमरुन ग्रीन और आकाश डीप जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
RCB टीम का पूरा स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।