इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत हो रोमांचक साबित हो रहा है। IPL के इस सत्र में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को बिखेर रहे हैं तो वहीं कई सीनियर खिलाड़ी बुरी तरह से एक्सपोज भी हो रहे हैं।
लगातार फ्लॉप होने के बाद भी कई सीनियर खिलाड़ी अपनी गलती को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और टीम के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो एटीट्यूड के मामले में एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को फेल किये हुए हैं लेकिन प्रदर्शन के नाम पर कुछ नहीं है।
IPL में हावबाजी कर रहा है यह खिलाड़ी
IPL 2024 में एक तरफ जहां युवा खिलाड़ी चमक रहे हैं तो वहीं एक सीनियर खिलाड़ी सिर्फ हवाबाज़ी कर रहा है और उसकी हवाबाज़ी का परिणाम टीम को भुगतना पड़ रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं RCB के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की, मैक्सवेल IPL के इस सत्र में बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेअसर साबित हो रहे हैं और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। अगर मैक्सवेल हवाबाजी की बजे अपने प्रदर्शन में ध्यान दें तो उनके साथ-साथ टीम का भी भला हो सकता है।
बीते मैच में भी जारी रहा Glenn Maxwell का फ्लॉप शो
बीते दिन यानी कि, 6 अप्रैल के दिन IPL 2024 में RR vs RCB का मैच खेला गया और इस मैच में RR की टीम ने RCB को बुरी तरह से हरा दिया है और इस मैच में भी टीम के सभी खिलाड़ी बेअसर साबित हुए हैं। अगर बात करें RCB के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इस मैच में प्रदर्शन की तो इन्होंने 3 गेदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया और वहीं मैनेजमेंट ने इस मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।
Glenn Maxwell pic.twitter.com/xKvXSTUDHi
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 6, 2024
कुछ इस प्रकार हैं IPL 2024 में आकड़े
अगर बात करे RCB के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तो इन्होंने इस सत्र में अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। इस सीजन में बल्लेबाजी के दौरान 5 मैचों में 6.40 की औसत और 106.67 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 5 मैचों में 14.75 की औसत और 7.38 के इकॉनमी रेट से 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा के लिए काल बना खुद उन्ही का भाई, पूरी तरह से खा जायेगा हिटमैन का करियर