glenn-maxwell-released-kohli-retained-list-of-players-in-and-out-of-rcb-released-before-ipl-2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। लेकिन टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी टीम के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं।

जबकि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस दौरान आरसीबी टीम अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और इसके अलावा सभी प्लेयरों को रिलीज कर सकती है। बता दें कि, आरसीबी टीम धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को भी रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल हो सकते हैं रिलीज

ग्लेन मैक्सवेल रिलीज, तो कोहली रिटेन! IPL 2025 से पहले RCB के अंदर-बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी 1

आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना और सभी टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें 3 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी होंगे। जिसके चलते अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि, आरसीबी टीम अपने बेस्ट खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है।

ऐसा इस लिए है क्योंकि, मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली है। मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनका रिलीज होना तय माना जा रहा है। मैक्सवेल इस सीजन 10 मैचों में 5 की औसत से महज 52 रन ही बना पाए हैं।

विराट कोहली को करेगी टीम रिटेन

बता दें कि, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और पहले सीजन से ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आरसीबी टीम की तरफ से खेल रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और आईपीएल के इतिहास के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। जिसके चलते आरसीबी टीम आईपीएल 2025 में भी कोहली को रिटेन कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

जबकि कोहली ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की और 741 रन बनाए। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी। कोहली के अलावा रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स को टीम रिटेन कर सकती है। इन चारों खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

IPL 2024 में RCB टीम का स्क्वाड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक।

Also Read: ड्रिंक्स पिलाने लायक भी नहीं हैं ये खिलाड़ी, फिर भी अगरकर की चमचागिरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाई जगह