Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मैं अपनी आखिरी साँस तक…’, IPL के लिए जान दांव पर लगाने को तैयार हैं ग्लेन मैक्सवेल, नहीं छोड़ेंगे RCB का साथ

Glenn Maxwell rcb

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपने आखिर सांस तक उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का साथ नहीं छोड़ेंगे और लगातार आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे। जिसे सुनने के बाद सभी आरसीबी (RCB) फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। तो आइए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बयान के बारे में और अच्छे से जानते हैं।

Glenn Maxwell ने बताया अपने आगे का प्लान

Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार है, जिस वजह से उन्हें चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। मैक्सवेल ने हाल ही में दिए एक बयान के दौरान बताया की वह तब तक आईपीएल खेलते रहेंगे जब तक वह चल फिर सकते हैं, क्योंकि आईपीएल ने उनके करियर में काफी बड़ी भूमिका निभाई है और उन्हें एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है।

अंतिम लम्हों तक आईपीएल खेलते दिखाई देंगे मैक्सवेल!

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में दिए एक बयान में बताया कि वह जब तक चल फिर सकते हैं वह तब तक आईपीएल खेलते रहेंगे, क्योंकि यहां उन्हें काफी कुछ सिखने को मिला है और साथ ही आईपीएल ने उनके करियर में एक अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान वह कई बड़े खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े हैं। मैक्सवेल ने कहा,

“आईपीएल संभवत: मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक आईपीएल खेलूंगा जब तक मैं चलने-फिरने में असमर्थ नहीं हो जाऊंगा।”

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और अब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। मैक्सवेल ने आईपीएल में अब तक कुल 124 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 120 पारियों में उनके बल्ले से 157.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 2719 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक भी जड़ा है। इसके साथ ही गेंदबाजी में उनके नाम 73 मैचों में 31 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

यह भी पढ़ें :  IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, सचिन तेंदुलकर के दोस्त ने किया कन्फर्म

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!