Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले RCB फैंस के लिए खुशखबरी, संन्यास से लौटा ये विस्फोटक बल्लेबाज, अगले सीजन में मचाएगा धमाल

RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर तमाम फ्रेंचाइजी की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। आईपीएल 17 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खिताब पर अपना कब्जा किया था। देखना है आगामी संस्करण में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है। बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है।

इसमें देश दुनिया के कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। इसी बीच आरसीबी (RCB) खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं, वो क्रिकेटर कौन हैं।

दिनेश कार्तिक की RCB में दुबारा वापसी

RCB

आरसीबी (RCB) ने 1 जुलाई, 2024 की सुबह अपने फैंस के साथ एक बड़ी खबर साझा की है। दरअसल इस फ्रेंचाइजी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि उनकी टीम के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अगले साल वापसी होने वाली है।

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कार्तिक को अगले सीजन के लिए अपना मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनाया है। बता दें कि पिछले सीजन तक ये 39 वर्षीय क्रिकेटर इस टीम के लिए खेले थे। उन्होंने इसी साल आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा भी की थी। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर हैंडल पर लिखा,

“हमारे कीपर दिनेश कार्तिक का दुबारा स्वागत है। वह आरसीबी में एक नए अवतार के साथ लौटे हैं। डीके RCB टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे। आप एक इंसान को क्रिकेट से दूर कर सकते हैं, मगर क्रिकेट को उस इंसान से दूर नहीं कर सकते। फैंस से गुजारिश है उनपर खूब सारा प्यार लुटाएं।”

यहां देखें ट्वीट:

आईपीएल 2024 के बाद लिया था संन्यास

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने इस लीग में कई अलग-अलग टीम के लिए खेला है। 257 मैचों में कार्तिक ने 4842 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रहा है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की अगर बात करें तो उन्होंने 145 कैच और 37 स्टंप किए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 8 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! टी20 वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 6 खिलाड़ियों को मिली जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!