Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB फैंस के लिए गुड न्यूज़! GT के खिलाफ जीत से खुली किस्मत, अब इस समीकरण से सीधे क्वालिफाई कर रही है टीम

RCB

RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए अपने होम मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के साथ सीजन में अपना चौथा मुक़ाबला जीता. गुजरात टाइटंस (GT) को शर्मनाक हार प्रदान करने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की टीम आखिकार 10वें पायदान को छोड़कर सीधा सातवें पायदान पर अपनी जगह कायम कर ली है.

अभी से कुछ दिनों पहले तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थकों ने भी टीम के आईपीएल 2024 के सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की आस लगाना छोड़ दिया था लेकिन पिछले 2 मुक़ाबले में 2 बड़ी जीत के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भी प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है. अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को समझना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.

सबसे पहले RCB की टीम को करना होगा यह काम

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने सीजन में अब तक 11 मुक़ाबले खेल लिए है. जिसमें से टीम ने 4 मुक़ाबले जीते है और 7 मुक़ाबलों में टीम को हार का सामना करना होगा. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करनी है तो टीम को सीजन में बचे हुए सभी मुक़ाबलों में एक बड़े अंतर से मुक़ाबला जीतना होगा.

अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ऐसा कुछ कर पाने में सफल रहती है तो टीम के सीजन के लीग स्टेज के अंत के बाद 14 मुक़ाबलों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक हो जाएंगे.

14 अंक के साथ-साथ इन टीमों के हारने की मांगनी होगी समर्थकों को दुआ

आईपीएल 2024 के सीजन के पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) को देखें तो उसमें राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने की राह काफी आसान दिखाई देती है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अगर प्लेऑफ में पहुँचती भी है तो टीम चौथी टीम के रूप में क्वालीफाई करेगी.

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थकों को चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के होने वाले मुक़ाबले में उन टीमों की हारने की दुआ करनी पड़ेगी. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस की दुआ क़बूल हो जाती है और टीम सीजन में बचे हुए अपने तीनों मुक़ाबलों में जीत अर्जित कर लेती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई करते हुए नज़र आ सकती है.

9 मई को धर्मशाला के मैदान पर होगा अगला मुक़ाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 9 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेलना हो. धर्मशाला के मैदान पर होने वाले इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पिछले दो मुक़ाबले में किए गए टीम प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी और सीजन में अपना पांचवा मुक़ाबला जीतना चाहेगी.

यह भी पढ़े : ‘कई दिनों से बीमार था’ प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज का दर्दनाक खुलासा, बीमारी के बावजूद खेलने उतरा था RCB का ये पेसर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!