Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल के लिए खुशखबरी, ICC की गुजारिश के बाद टी20 विश्व कप में वाइल्ड कार्ड एंट्री, सीधे खेलेंगे पाकिस्तान वाला मैच

Good news for Shubman Gill after ICC's request wild card entry in T20 World Cup 2024

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। हालांकि उनके लिए ये सीजन पिछले साल की तुलना में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। पिछले सीजन में गिल (Shubman Gill) ने 900 के करीब रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था। हालांकि इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह काफी पीछे हैं। यही वजह रही की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में उन्हें रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया था। हालांकि अब वह स्क्वॉड का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

Shubman Gill की रातोंरात चमकी किस्मत

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए पिछले दिनों एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया। इस युवा बल्लेबाज को रिजर्व प्लेयर की भूमिका में रखा गया। इससे वह काफी निराश हो गए थे।

बाद में एक आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने शतक लगाकर अपनी भड़ास भी निकाली थी, जिससे देख ऐसा लग रहा था मानो वह बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को कोई संदेश देने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि अब उनकी किस्मत चमक गई है। दरअसल 24 वर्षीय प्लेयर की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री होने जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में गिल खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

आईसीसी ने इसपर लगाई अपनी मुहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में क्रिकेट फैंस को सबसे अधिक इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का रहने वाला है। ये दोनों टीमें जब मैदान पर आमने-सामने रहेंगी, तो रोमांच अपने पूरे चरम पर रहने वाला है। बता दें कि 9 जून को ये सांसें रोक देने वाला मैच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क का मैदान इस बड़े मैच की मेजबानी करेगा। यह मैदान इसे होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से एक बड़ बदलाव देखने को मिल सकता है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मैच में मौका मिल सकता है। दरअसल आईसीसी ने भारत-पाक मैच के लिए अधिकारिक पोस्टर जारी किया है, इसमें गिल की तस्वीर लगी हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि 25 मई को जो अंतिम टीम का चयन होगा, उसमें गिल स्क्वॉड का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

https://x.com/KShriniwasRao/status/1791359707061629164

 

यह भी पढ़ें: अगरकर-रोहित को हुआ अपनी गलती का हुआ अहसास, रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!